कोविड 19 टीकाकरण का तीसरा चरण 5 मई से
18 से 44 वर्ष आयु के नागरिकों का शास.कन्या उ.मा. होशंगाबाद में होगा टीकाकरण
होशंगाबाद, 04 मई, 2021/ जिले में कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा चरण 5 मई से प्रारंभ हो रहा है, जिसमें 18 से 44 वर्ष आयु के नागरिकों जिनका जन्म 1 मई 2003 के पूर्व हुआ हो ऐसे नागरिकों का टीकाकरण होशंगाबाद में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय होशंगाबाद में किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने बताया कि 5 मई को कोविड19 का टीका 18 से 44 वर्ष आयु के पंजीकृत 100 नागरिकों को लगाएं जाएंगे।
45 वर्ष व अधिक आयु के नागरिकों एवं छूटे हुए हेल्थ केयर व फ्रंट लाइन वर्करो को होशंगाबाद के अंतर्गत शासकीय एसएनजी हायर सेकेंडरी स्कूल होशंगाबाद में, इटारसी में शासकीय कन्या उच्चतर स्कूल सूरजगंज, प्राइमरी माध्यमिक स्कूल सूखतवा, सिवनी मालवा में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय अस्पताल के सामने सिवनी मालवा में, मंगलभवन सोहागपुर में , शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बाबई में , शासकीय आर एन ए स्कूल पिपरिया में , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचमढ़ी में ,शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल बनखेड़ी में एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोलरिया में कोविड 19 टीका का प्रथम व दूसरा डोज़ लगाया जाएगा,
जिन नागरिकों अथवा फ्रंटलाइन वर्करों ने कोवैक्सीन का प्रथम डोज लगवा चुके हैं उनको कोवैक्सीन का दूसरा डोज निम्नानुसार संस्था में 5 मई को लगाए जाएंगे । होशंगाबाद के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मालाखेड़ी एवं ग्वालटोली, इटारसी के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मोहल्ला एवं पुरानी इटारसी, कम्युनिटी हॉल ऑर्डिनेस फैक्ट्री इटारसी में , शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिवनी मालवा मे, मंगल भवन सुहागपुर में, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बाबई में , शासकीय आरएनए स्कूल पिपरिया में, और शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल बनखेड़ी में प्रातः 9:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक कोविड टीकाकरण सत्र संचालित किए जाएंगे।
18 से 44 वर्ष आयु के नागरिक को ऑनलाइन पंजीयन के आधार पर एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक को ऑनलाइन या आन स्पॉट पंजीयन कराकर टीका लगवा सकते हैं। कोविशिल्ड एवं कोवैक्सीन का टीका लगाने के लिए केंद्रों में अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं, जिसमें नागरिकों को असुविधा ना हो । जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गोंड़ ने सभी नागरिकों से अपील की है कि कोविड-19 का टीका पूरी सुरक्षित है एवं पात्र नागरिक बिना किसी भय के टीका लगवाये एवं दूसरों को भी लगवाने के लिए प्रेरित करें।