सरकारी कार्य को बाधित करने व हत्या केे प्रयास के मामले में 12वां आरोपी गिरफ्तार
सरकारी कार्य को बाधित करने व हत्या केे प्रयास के मामले में 12वां आरोपी गिरफ्तार 
अम्बाला(जयबीर राणा थंबड़)
 थाना अम्बाला छावनी में दर्ज सरकारी कार्य को बाधित कर हत्या के प्रयास व कोविड-19 महामारी को फैलने से रोकने हेतू लाॅकडाउन से सम्बन्धित जारी किए गए नियमों की अवहेलना के मामले में गत दिवस पुलिस ने कार्यवाही करते हुए सूरज उर्फ रघु निवासी डेहा कालोनी अम्बाला छावनी को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया और न्यायालय के आदेशानुसार  न्यायिक हिरासत में भेजा गया।  
इस मामले बारे डेहा कालोनी अम्बाला छावनी में आरोपी अशोक, रोहित, मानव, भारत, आजाद, नीरज, मदन, श्याम, किशन, विपिन सूरज, उर्फ रघु, राजन, प्रवीण, नरेश, सन्नी, राजेश, मुकेश, कमल, बिल्ला, मोनू, गोपी, साहिल, मानव, मोन्टी, सुनील व अन्य 20/25 निवासी डेहा कालोनी अम्बाला छावनी ने पुलिस दल से झगड़ा कर सरकारी कार्य को बाधित कर पत्थर व बोतलों द्वारा उनकी हत्या का प्रयास करने का अपराधिक कार्य किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी थी।