अम्बाला/नारायणगढ़/शहजादपुर, 1 मई।
अम्बाला/नारायणगढ़/शहजादपुर, 1 मई। (जयबीर राणा थंबड़) कोविड-19 के संकट काल में कोरोना योद्धाओं का उत्सावर्धन करने एवं उनका हौंसला बढाने के लिए एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा ने नागरिक अस्पताल नारायणगढ़, सीएचसी  शहजादपुर, पुलिस थाना नारायणगढ ओर शहजादपुर तथा महिला थाना नारायणगढ़ का दौरा किया। इस मौके पर उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं को देखा तथा स्वास्थ्य व पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों के कार्यो की सराहना करते हुए कोरोना वॉरिर्यस के तौर पर उनके कार्यो की प्रशंसा की।
              अचानक किये गये इस निरीक्षण के दौरान एसडीएम द्वारा देखा गया कि इन विभागों के अधिकारी/कर्मचारी अपने काम में जुटे दिखाई दिये। कोरोना योद्धा के तौर पर इनकी कार्यशैली से प्रफूलित एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा ने इन्हें कोरोना फाईटर्स थैक्यू का प्रंशसा पत्र प्रदान कर इन्हें आश्चर्यचकित कर दिया।
     एसडीएम सबसे पहले नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ पहुंची वहां पर उन्होंने कोविड-19 के दृष्टिगत एसएमओं डॉ. संजीव सिद्धु और मेडिकल स्टाफ द्वारा किये जा रहे स्वास्थ्य सुरक्षा सम्बंधी कार्यो/टीकाकरण आदि के लिए उनकी प्रशंसा की ओर एसएमओं को इण्डिया सैल्यूट कोरोना फाइटर्स थैंक्यू कोरोना वॉरिर्यस लिखा प्रशंसा-पत्र प्रदान किया। इसी प्रकार सीएचसी शहजादपुर में जाकर एसएमओं डॉ. तरूण प्रसाद, पुलिस स्टेशन नारायणगढ में थाना प्रबंधक नारायणगढ गुरमैल सिंह, महिला थाना प्रबंधक सतविन्द्र कौर तथा पुलिस स्टेशन शहजादपुर में जाकर थाना प्रबंधक शहजादपुर विरेन्द्र वालिया को इण्डिया सैल्यूट कोरोना फाइटर्स थैंक्यू कोरोना वॉरिर्यस लिखा प्रशंसा-पत्र प्रदान किया।