MP में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना का संक्रमण, 5 हजार 939 नये मामले
MP में बढ़ता ही जा रहा है कोरोना का संक्रमण, 5 हजार 939 नये मामले 

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 6929 नये मामले सामने आए हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य (MP) में संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख, 38 हजार, 145  और मृतकों की संख्या 4184 हो गई है। 

यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग (health Department) द्वारा रविवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित हेल्थ बुलेटिन में दी गई। राज्य में पहली बार नये संक्रमितों का आंकड़ा 5939 के पार पहुंचा है। 

बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेशभर में 39288 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 5939 पॉजिटिव और 33349 रिपोर्ट निगेटिव आईं, जबकि 276 सेम्पल रिजेक्ट हुए। पाजिटिव प्रकरणों का प्रतिशत 15.1 रहा। इसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 338145 हो गई है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 919, भोपाल-793, जबलपुर-402 ग्वालियर-458 संक्रमति मरीज मिले हैं।