केंद्र्रीय मंत्री से ऑक्सीजन की मांग कर रहा था युवक
भोपाल। दमोह (Damoh) सांसद एवं केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Central Minister Prahlada Patel) का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। वीडियो में केंद्रीय मंत्री पटेल (Central Minister Patel) से एक युवक ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) की व्यवस्था कराने की बात कह रहा है। इस पर मंत्री ने युवक से कहा कि ‘पहले भाषा ठीक रखो, ऐसा बोलोगे तो दो थप्पड़ खाओगे। हालांकि देररात पीडि़त युवक की मांग ने कोरोना (Corona) के चलते दम तोड़ दिया है।
केंद्रीय मंत्री दमोह (Central Minister Damoh) में अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वीडियो फुटेज (Video Footage) के अनुसार केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlada Patel)) दमोह में जिला अस्पताल का निरीक्षण कर रहे थे। तभी एक युवक उनके पास पहुंचा और बोला- मां बीमार है। उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर (Oxygen Cylinder) नहीं मिल रहा है। एक घंटे हो गया। लेकिन मिला नहीं। युवक की बात सुन मंत्री पटेल ने कहा- पहले भाषा ठीक करो, ऐसा बोलोगे तो दो खाओगे। मंत्री की बात सुन जवाब में युवक ने कहा कि हां हम दो खाएंगे। हमारी माताजी भी तो खाने के लिए ही पड़ी हैं। बताओ हम क्या करें। 36 घंटे से परेशान हो रहे हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर मिला तो वह पांच मिनट ही चला। यदि नहीं दे सकते हैं तो मना कर दें। मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देकर मंत्री के व्यवहार की निंदा कर रहे हैं।