कोरेना की चेन तोड़ने के लिए अधिकारी अपनाएं सख्त रवैया कृषि मंत्री कमल पटेल
कोरेना की चेन तोड़ने के लिए अधिकारी अपनाएं सख्त रवैया कृषि मंत्री कमल पटेल 
हंडिया कृषि मंत्री कमल पटेल ने आज हडिया में 20 बेड के से बनने वाले कोविड केअर सेंटर का उद्घाटन किया इस दौरान जिला कलेक्टर संजय गुप्ता पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल सीएचएमओ सुधीर जैसानी हंडिया तहसीलदार अर्चना शर्मा डॉक्टर उमा भारती मौजूद रहे इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि कोरेना घर मे नही है  बाहर से हम उसे घर में ले जा रहे हैं और उनकी चेन तोड़ने के लिए सख्त कदम उठाए जाना जरूरी है उन्होंने हंडिया तहसीलदार एवं टीआई को सख्त लहजे में निर्देश दिए कि कोरोना का पूरी तरह से पालन हो बाजार में ढील के समय भीड़ भाड़ एक स्थान पर न हो  साथ ही 12:00 बजे के बाद कोई भी व्यक्ति सड़क पर अगर हमारा घूमता हुआ दिखाई पड़ता है तो उसके ऊपर सख्ती से कार्रवाई की जाए साथ ही उन्होंने ग्राम मोहल्ला स्तर पर   स्तर पर समिति बनाने की बात कही साथ ही कृषि मंत्री ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि कोई भी  कोरोनावायरस किसी भी क्षेत्र में मिलता है तो उसके घर के आस-पास कंटेनमेंट बनाया जाए जिससे कि अड़ोस पड़ोस के लोक संक्रमित होने से बच सके वही स्टाफ की समस्या से कृषि मंत्री को स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अवगत कराने पर उन्होंने हंडिया तहसीलदार से कहा कि कोई भी रिटायर डॉक्टर कंपाउंडर स्वीपर या निजी चिकित्सक अगर कोविड-केअर सेंटर के लिए आवेदन तहसीलदार को कर सकता है जो भी व्यक्ति इस सेंटर में सेवा देगा उसे ससम्मान निधि शासन द्वारा दी जाएगी जिससे कि मरीजों को  समय पर उपचार मिल सके साथ ही उन्होंने हंडिया सीएचसी को एक एंबुलेंस देने की बात कही
 किसानों ने कोविड केअर सेंटर के लिए कृषि मंत्री को दिया ₹50000 का चेक किसान प्रेम नारायण लेगा अवधेश तिवारी दिनेश लेगा लोकेश तिवारी सुनील जाट आलोक तिवारी निवास पटेल आदमपुर द्वारा कोविड केअर सेंटर में ऑक्सीजन मशीन के लिए ₹50000 की राशि दान की गई है ऐसे में आज किसानों द्वारा कृषि मंत्री कमल पटेल को ₹50000 का चेक सौंपा जिस पर उन्होंने यह राशि रोगी कल्याण समिति हंडिया को मशीन खरीदने के लिए दिए जाने की बात कही वही सीएचएमओ सुधीर जैसानी ने किसानों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसान यह राशि रोगी कल्याण समिति को ना देते हुए स्वयं मशीन खरीदकर कोविड केअर सेंटर को दे किसानों ने जैसानी से कहा कि उक्त मसीन को कोविड-19 समाप्त हो जाने के बाद सीएससी हंडिया में स्थाई रूप से रखी जाए जिस पर उन्होंने कहा कि यह मशीन हंडिया सीएससी की रहेगी आप लोग यहां पर मशीन उपलब्ध कराएं