*जिला कलक्टर निकले सिटी राउंट पर,युवाआंे से की समझाइश*
*कोविड-19 की गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर सख्त कदम उठाने की चेतावनी।*
वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर,25 अप्रेल। नवनियुक्त जिला कलक्टर लोकबंधु रविवार को एकाएक सिटी राउंट पर निकले। इस दौरान जिला कलक्टर ने सड़कांे पर घूम रहे युवकांे से सख्त लहजे मंे गाइड लाइन की पालना करने की चेतावनी देते हुए समझाइश की।
ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने के उपरांत जिला कलक्टर लोकबंधू ने बिना किसी को सूचित किए सिटी राउंड लिया। इस दौरान कुछ स्थानांे पर युवक सड़क पर घूमते दिखे। इस पर जिला कलक्टर लोकबंधू ने अपनी गाड़ी रूकवाकर उन युवाआंे को सख्त चेतावनी दी कि आप कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करें, नहीं तो मजबूरन जिला एवं पुलिस प्रषासन को सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। इस दौरान जिला कलक्टर ने मुख्य मार्गाें से भ्रमण करते हुए कोविड-19 की गाइड लाइन पालना का जायजा लिया।