प्यास बुझाने के चक्कर मे ससुर ने की दमाद की हत्या
प्यास बुझाने के चक्कर मे ससुर ने की दमाद की हत्या


 
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर का मामला… ऐसा क्या हो गया की अपनो ने हीं की अपने ही घर मे रखे घरजमाई पुज्यनीय की हत्या आपको बतादे की पानी के प्यासे ससुर ने नातिन और दमाद से मांगा पानी नही देने पर पावङा से उतारा मौत के घाट सुला दिया ऐसा ही मामला बलरामपुर जिले के चौकी वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत पनसारा के आश्रीत ग्राम कैलासपुर मे लगभग 16 वर्षों से रह रहे मृतक घरजमाई दमाद यदुनाथ पिता सुदयाल जाति गोङ उम्र 40 वर्ष आरोपी धनसिंह पिता मनोहर उम्र 80 वर्ष के घर मे रहता था पुर्व मे भी घर जमाई दमाद के साथ ससुर के द्वारा मारपीट किया गया था । आज आरोपी ससुर के द्वारा उद्यानिकी विभाग कैलाशपुर मे मजदूरी का काम करता था आज मजदूरी कर अपने घर लगभग 10:00 बजे चिलचिलाती धुप से तंग आकर पानी से प्यासे आरोपी ससुर ने अपने नतिनी और मृतक दमाद से लगे प्यास को बुझाने के लिए पानी मांगा और घर का दरवाजा खुलवाया परंतु नतिनी और दमाद के द्वारा पानी नहीं देने से मना कर दिया गया । क्रोधित होकर आरोपी ससुर के द्वारा हाथ मे रखे फावड़ा से दमाद के ऊपर ताबक तोङ वार कर मौत के घाट सूला दिया गया । ग्रामीणों के द्वारा चौकी वाड्रफनगर पुलिस को सुचना दिया गया सुचना उपरांत चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर टीआई राजकुमार लहरें वाड्रफनगर एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच कर परिजनों का कथन लेकर का शव का पंचनामा बनाकर शव को परीक्षण के लिए सिविल हॉस्पिटल वाड्रफनगर भेज दिया गया कार्यवाही में महानन्दी ,ओमप्रकाश कुर्रे ,जुगेश जायसवाल अन्य स्टाप शामील रहे
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सारणी बोरी घाट मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र