प्यास बुझाने के चक्कर मे ससुर ने की दमाद की हत्या
प्यास बुझाने के चक्कर मे ससुर ने की दमाद की हत्या


 
बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर का मामला… ऐसा क्या हो गया की अपनो ने हीं की अपने ही घर मे रखे घरजमाई पुज्यनीय की हत्या आपको बतादे की पानी के प्यासे ससुर ने नातिन और दमाद से मांगा पानी नही देने पर पावङा से उतारा मौत के घाट सुला दिया ऐसा ही मामला बलरामपुर जिले के चौकी वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत पनसारा के आश्रीत ग्राम कैलासपुर मे लगभग 16 वर्षों से रह रहे मृतक घरजमाई दमाद यदुनाथ पिता सुदयाल जाति गोङ उम्र 40 वर्ष आरोपी धनसिंह पिता मनोहर उम्र 80 वर्ष के घर मे रहता था पुर्व मे भी घर जमाई दमाद के साथ ससुर के द्वारा मारपीट किया गया था । आज आरोपी ससुर के द्वारा उद्यानिकी विभाग कैलाशपुर मे मजदूरी का काम करता था आज मजदूरी कर अपने घर लगभग 10:00 बजे चिलचिलाती धुप से तंग आकर पानी से प्यासे आरोपी ससुर ने अपने नतिनी और मृतक दमाद से लगे प्यास को बुझाने के लिए पानी मांगा और घर का दरवाजा खुलवाया परंतु नतिनी और दमाद के द्वारा पानी नहीं देने से मना कर दिया गया । क्रोधित होकर आरोपी ससुर के द्वारा हाथ मे रखे फावड़ा से दमाद के ऊपर ताबक तोङ वार कर मौत के घाट सूला दिया गया । ग्रामीणों के द्वारा चौकी वाड्रफनगर पुलिस को सुचना दिया गया सुचना उपरांत चौकी वाड्रफनगर थाना बसंतपुर टीआई राजकुमार लहरें वाड्रफनगर एसडीओपी ध्रुवेश जायसवाल स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच कर परिजनों का कथन लेकर का शव का पंचनामा बनाकर शव को परीक्षण के लिए सिविल हॉस्पिटल वाड्रफनगर भेज दिया गया कार्यवाही में महानन्दी ,ओमप्रकाश कुर्रे ,जुगेश जायसवाल अन्य स्टाप शामील रहे