होष्ंागाबाद और ग्रामीण इलाके भी कोरोना की चपेट में, सरकार चेन तोड़ने में असफल
होष्ंागाबाद और ग्रामीण इलाके भी कोरोना की चपेट में, सरकार चेन तोड़ने में असफल 
 
 मप्र सरकार ने पहली बार स्वीकार किया है कि कोरोना वायरस गांवों में फैल रहा है. सरकार अब शहरों के अलावा ग्रामीण इलाकों में कोरोना की चेन तोड़ने पर फोकस कर रही है. जिलों का पॉजिटिविटी रेट बढ़ने की यह भी एक वजह है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि कोरोना की पहली लहर शहरों तक सीमित थी, लेकिन दूसरी लहर गांवों तक पहुंच गई है. इसकी चेन तोड़ने के लिए ग्रामीणों की सहमति से कोरोना कर्फ्यू लगाया जाएगा. विश्वास सारंग ने बताया, इसे लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान  ने बुधवार को कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों से चर्चा की. 
कोरोना वायरस की दूसरी लहर मध्य प्रदेश में कहर बरपा रही है. रोज 10 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं. बुधवार को भी 13,107 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वही नकगरपालिका अपने कर्तव्य का निर्वाहन सही ढग से नही कर पा रही है। पहले वार्डो में जाकर सेनेटाइजिंग कियाजाता था मगर अप नगर पालिका अधिकारी अपने कर्तव्यो को भूलकर मनमानी कर रही है। आखिर जिले के जनप्रतिनिधि और पूर्व पार्षद सीएमओ मेडम के इस बर्ताव का विरोध क्यो नही कर रहे है जिले में शहर मे लगातार मृत्यु दर बढ रही है आखिर मेडम सुधारू रूप हर वार्डो में मुनियादी साफ सफाई क्यो नही करा पा रही है ?
आखिर जन प्रतिनिधि क्यो इसका विरोध नही कर पा रहे है। आखिर क्या कारण है जनता की जान से कब तक खिलवाड होता रहेगा।