शासन द्वारा कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार कौंसिल ने बाबा साहेब की जयंती मनाई।
शासन द्वारा कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार कौंसिल ने बाबा साहेब की जयंती मनाई।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल

ऑल इंडिया एससी/ एसटी /ओबीसी (कौंसिल) पाथाखेड़ा क्षेत्र द्वारा बस स्टैंड पाथाखेड़ा में स्थित बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष बाबा साहेब आंबेडकर की १३०वी जन्मदिवस के अवसर पर संगठन द्वारा माल्यार्पण और मोमबत्ती प्रज्ज्वलित कर सोशल डिस्टेसिग का पालन करते हुए सैद्धांतिक रूप से मनाई गई। इस अवसर पर अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद मोहेबे, म सचिव अनिल भुमरकर, मिडिया प्रभारी संतोष कैथवास, बालकिशन यादव, रामराव आठनेरे, मुकेश डेहरिया, पुर्व नपा. अघ्यक्ष योगिता राजेश डोईफोडे, रमेश भुमरकर, महाराजा पासपोर्ट के संचालक मौजूद रहे।