एरीज के पूर्व निदेशक का कोरोना से निधन ।शोक व्याप्त।
एरीज के पूर्व निदेशक का कोरोना से निधन ।शोक व्याप्त।
नैनीताल से ललित जोशी की रिपोर्ट 
नैनीताल ।  सरोवर नगरी नैनीताल में भी कोरोना ने कहर बरपाना  शुरू कर दिया है। बीती रात्रि एरीज नैनीताल के पूर्व निदेशक रहे डॉ अनिल पांडेय का भी कोरोना के कारण निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे।   चार  दिन पहले स्वास्थय खराब होने के चलते वह अपने को दिखाने कृष्णा हॉस्पिटल , हल्द्वानी गए थे , जहाँ उनकी टेस्ट रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी। वह शुगर और बीपी की बिमारी से भी ग्रस्त थे। उसके बाद वह तुरंत ही वहां चिकित्सालय में ही उपचार के लिए भर्ती हो गए थे। बीती रात्रि तबियत ज्यादा बिगड़ने से उनका निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी पूनम पांडे सहित 1 पुत्र को रोता बिलखता छोड़ गए हैं। उनके निधन का समाचार मिलते ही एरीज में शोक की लहर व्याप्त हो गई।