पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशानुसार
कौशांबी की खबरें

*अझुवा कौशाम्बी* पुलिस अधीक्षक अभिनंदन  के निर्देशानुसार  सैनी इंस्पेक्टर तेजबहादुर सिंह- निरीक्षक रणंजय सिंह  ने अझुवा पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुमार यादव  मय हमराहियों नगर पंचायत अझुवा के अवैध शराब निर्माताओं के गढ़ में शुमार वार्ड नं 3 शांतिनगर में धुमाई के मजरे खरका पर में शाम छापा मारते हुए दर्जनों शराब भट्ठियों को नष्ट करवाया एवं शराब बनाने के उपकरणों ,बर्तनों को बरामद किया है।  लगभग 4 कुन्तल अर्धनिर्मित लहन नष्ट करवाया!इस छापा अभियान की भनक लगते ही अवैध शराब बनाने वालों में हड़कंप मचा रहा हलांकि एक भी अवैध शराब कारोबारी पकड़ा नही जा सका केवल महिलाएं दिखाई दे रही थीं

धुमाई के मजरे खरका पर में भी अवैध शराब निर्माताओं  की  शराब बनाने के उपकरणों को जमीन से खोदकर नष्ट  करवाया कुछ उपकरणों को कोतवाली ले गयी ।खरका पर में घूमते हुए  कोतवाल तेजबहादुर सिंह ने  सख्त चेतावनी दी  यदि एक भी अवैध शराब कारोबारी ये कार्य करते हुए पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।

 उत्तर प्रदेश से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की कौशांबी की रिपोर्ट