कौशांबी से बड़ी खबरें
कौशांबी सराय अकिल थाना क्षेत्र के तिल्हापुर गांव में महीनों पूर्व प्रतापगढ़ के एक युवक की हत्या कर दी गई थी हत्या के आरोप में सराय अकिल पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
घटनाक्रम में बताया जाता है कि प्रतापगढ़ जनपद के रहने वाले राशिद अली पुत्र आशिक अली ने अपने गांव की कविता सरोज के साथ प्रेम विवाह किया था इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच में खुन्नस रहने लगी कविता का मौसा तिल्हापुर गांव में रहते थे महीनों पूर्व कविता सरोज अपने मौसा कृष्ण कुमार सरोज के घर पर आई थी मौसा के घर आने के बाद उसने अपने पति राशिद अली को फोन करके तिल्हापुर गांव मौसा के घर बुला लिया राशिद के तिल्हापुर पहुँचते ही उसके मौसा और उसके साथियों ने राशिद को दबोच लिया और बड़ी बेरहमी से राशिद अली का कत्ल कर दिया महीनों पूर्व हुए इस हत्याकांड की कहानी सुलझाने में सराय अकिल थाना पुलिस लगी रही और पुलिस ने राशिद की हत्या में रामबाबू विनोद और रामप्रसाद को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की गिरफ्तार आरोपियों ने हत्याकांड की कहानी कबूल कर ली पुलिस ने पकड़े गए तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया है
एसीपी न्यूज चैनल उत्तर प्रदेश से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की कौशांबी की रिपोर्ट