*ऑक्सीजन प्लांट स्थापना का कार्य शुरू*
कोरोना संक्रमण काल में अच्छी खबर है कि जिले में अब पीएसए आधारित ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जाएगा, जो कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए प्राणवायु की उपलब्धता में काफी मददगार साबित होगा। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा होशंगाबाद जिले के लिए 300 एलपीएम क्षमता का ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जाने के लिए 1 करोड़ 16 लाख 86 हजार 964 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई। कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को ऑक्सीजन प्लांट की शीघ्र स्थापित किए जाने के निर्देश दिए हैं। सीएमएचओं डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि जिला चिकित्सालय के पीछे ऑक्सीजन संयत्र की स्थापना का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं।