स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ करें - कलेक्टर श्री सिंह

स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ करें - कलेक्टर श्री सिंह

लापरवाही की दशा में होगी कड़ी कार्यवाही

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

होशंगाबाद 21, अप्रैल 2021/ जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करें। चिकित्सालय में आने वाले प्रत्येक मरीज को बेहतर इलाज मिले। मरीजों के इलाज में किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए।लापरवाही की दशा में कड़ी कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह ने सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी अधिकारी को दिए। बुधवार 21 अप्रैल को कलेक्टर श्री धनंजय सिंह में जिला चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

 

 ऑक्सीजन एवं अन्य आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति की लगातार मॉनिटरिंग की जाए

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन एवं अन्य आवश्यक दवाइयों का आवश्यकतानुसार बेहतर उपयोग एवं प्रबंधन किया जाए। उन्होंने अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना एम के कोरी को दिए ।

 

 नगरपालिका के अमले को तैनात करें

कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय में साफ-सफाई, पेयजल आदि समुचित व्यवस्थाओं के लिए नगर पालिका के अमले को तैनात करने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी होशंगाबाद को दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में आरआई , सब इंजीनियर ,सफाई कर्मियों की तीन शिफ्टों में डेडीकेटेड ड्यूटी लगाई जाए, जो 24 घंटे राउंड द क्लॉक करें।

 

निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री आदित्य रिछारिया, सिविल सर्जन डॉ दिनेश डेहलवर, सीएमओ माधुरी शर्मा उपस्थित थे।

Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
लगातार हो रही बारिश के चलते जनपद चमोली के ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों का जनजीवन हुआ प्रभावित*
चित्र