नोडल अधिकारी पथोरिया ने किया बघबाड़ गेहूँ खरीदी केंद्र का निरीक्षण
         हंडिया वर्तमान में समर्थन मूल्य पर चल रहे खरीदी केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे छाया की व्यवस्था,पीने के पानी की व्यवस्था,तौल कांटे,बारदान,सिलाई मशीन,छापा मशीन,नमी मापक यंत्र,छन्ना,कितने किसानों का पंजीयन हुआ,कितती मात्रा में तुलाई हुई,कितनी परिवहन हुई व अभी तक कितने किसानों को भुगतान हुआ,किसानों को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है,इत्यादि जानकारी लेने हेतु विभिन्न विभागों के कर्मचारियों/अधिकारियों की डुएटी नोडल अधिकारी के रूप में कलेक्टर हरदा(खाद्य) के आदेश से जिले के विभिन्न खरीदी केंद्रों पर दिनाँक 07 अप्रैल,2021 को लगाई गई थी।एवं  नियुक्त नोडल अधिकारियों स दो पेज के प्रारूप में 19 बिंदुओं पर जानकारी गई थी। इसी आदेश के पालन में हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने गेंहूं खरीदी केंद्र-1बघबाड़ सेवा सहकारी समिति मर्यादित, बाजनिया,स्टील सायलो,बघबाड़,तहसील क्षेत्र टिमरनी का निरीक्षण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं एवं प्रारूप में चाही गई नियत 19 बिंदुओं की जानकारी ली गई। एवं सायलो केंद्र पर गेंहूँ खरीदी, धर्म कांटे से तुलवाई व बारदानों में गेहूं न भरकर सीधे स्टील सायलो में भरने,नमी मापक यंत्र,छन्ना मशीन इत्यादि की प्रक्रिया को मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से समझा। एवं मौके पर किसानों से गेहूँ तुलवाने आये किसानों से भी किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं के संबंध में पूछा तो किसानों ने बताया कि यहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। एवं किसी को कोई परेशानी नहीं है। दिनाँक 09अप्रैल से प्रारंभ हुई खरीदी में अभी तक किसी भी किसान को भुगतान नहीं हुआ है। पथोरिया ने बताया कि उक्त आदेश में राजस्व विभाग के कर्मचारियों में राजस्व  निरीक्षकों व पटवारियों को अपनी पदस्थापना की तहसील से अन्य तहसील क्षेत्र में डुएटी लगा दी गई थी,जो दिनांक 16 अप्रैल शाम को संशोधित आदेश में राजस्व निरीक्षकों की डुएटी हटाकर संबंधित हल्के के पटवारी की डुएटी उनकें प्रभार के पटवारी हल्का झेत्र के खरीदी केंद्रों पर लगाई गई है। खरीदी केंद्र पर समिति प्रबंधक रमेश ठाकुर,केंद्र प्रभारी कन्हैया लाल कुशवाह,आफ्टेटर रमेश जाट व किसान कमलसिंह राजपूत,राहुल बांके,बलराम प्रजापति,शैतानसिंह राजपूत इत्यादि उपस्थित रहे।