बगैर मास्क पाए जाने वालों को थाने में बैठने की सजा दी गई*
             हंडिया शुक्रवार को हंडिया में राजस्व व पुलिस की संयुक्त रूप से बगैर मास्क वालों के विरुद्ध की गई कार्यवाही में आठ लोगों को बगैर मास्क पाए जाने पर  उनकों हंडिया थाने में बैठने की सजा दी गई। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि विगत एक सप्ताह से कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु हंडिया में हर गली मोहल्ले चौक चौराहे व बाजार तथा बस स्टैंड सहित नर्मदा घाटों पर एलाउंस मेंट कर लोगों व दुकानदारों, ग्राहकों व यात्रियों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने हेतु बार-बार हिदायत दी जा रही है। फिर भी कुछ लोग अभी तक समझ नहीं रहे हैं। देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है,इसी तारतम्य में कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना व हंडिया थाने के एएसआई बलराम यादव के नेतृत्व में सुबह दस बजे से राजस्व व पुलिस टीम ने बगैर मास्क वालों की धरपकड़ की गई। इसमें आठ लोग बगैर मास्क के घूमते नजर आए जिन्हें हंडिया थाने में सुबह ग्यारह बजे से 1 बजे   तक बैठने की सजा दी गई। इसके बाद उन्हें हिदायत देकर व मास्क पहनाकर वापस भिजा दिया गया। तहसीलदार डॉ.शर्मा ने कहा कोरोना एक भयानक रूप से फैलने वाला संक्रमण है बचाव ही इसका पहला उपचार है इसलिए सभी लोग घर से निकलते ही मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।और अपने आपको व अपने परिवार को कोरोना संक्रमण से बचाएं।एएसआई यादव ने बताया कि आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी। सभी मास्क लगाएं व सभी सुरक्षित रहें।