देश के किसान नेता राकेश टिकैत की अगवानी को लेकर की प्रेस वार्ता

देश के किसान नेता राकेश टिकैत की अगवानी को लेकर की प्रेस वार्ता

कन्नौद: अनिल यादव प्रदेश अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन भोपाल ने कन्नौद सोनी  गार्डन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश की सरकार द्वारा किसान से संबंधित विधेयक लाए गए हैं वह किसान हितेषी नहीं है यह विधेयक किसान विरोधी है। देश की सरकार कारपोरेट को लाभ पहुंचाने की नियत से बनाए गए हैं जिस प्रचंड बहुमत के साथ किसानों ने भारतीय जनता पार्टी को सत्ता सौंपी थी उसका खुला दुरुपयोग किया जा रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, और अमित शाह नहीं चाहते कि किसान देश की राजनीति का हिस्सेदार बने वह तो मात्र अपना ओर कारपोरेट व्यापारियों का भला करने में लगे हैं । खातेगांव 12 अप्रैल को राकेश टिकट किसानों को संबोधित करने आ रहे हैं। देश की किसानों के साथ छलावा करने वाली सरकार को प्रमाणिकता के साथ बेनकाब करेंगे। प्रेस वार्ता के अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल, रामभरोस पटेल ब्लॉक अध्यक्ष कन्नौद, रमेश पटेल रतवाय, कमल पटेल भील खेड़ी, आदि किसान उपस्थित थे

कन्नोद श्रीकांत पुरोहित रिपोर्ट