शंकर बाबा का निधन
हंडिया सेवा सहकारी समिति हंडिया में चौकीदार के पद पर कार्यरत राम शंकर कुमराबत उर्फ शंकर बाबा का आज दिल का दौरा पड़ने से 54 वर्स की आयु में देर शाम निधन हो गया मिलनसार एवं हंसमुख स्वभाव के शंकर बाबा का निधन का समाचार सुनते ही समूचे नगर में शोक की लहर छा गई रविवार को स्थानीय मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार कर्म किया जाएगा