शहर में टांग पसार रहा है सट्टा खिलाने वालों का समूह
 शहर में टांग पसार रहा है सट्टा खिलाने वालों का समूह होशंगाबाद जिले के अंदर हर गांव गांव एवं शहर के नुक्कड़ एवं जगह-जगह स्थानों के  समूह बनाकर लगातार शहर में सटोरियों का जाल बिछा कर बैठे हुए हैं हमारे शहर की पुलिस  सटोरियों से मिली हुई है जिनका थाने में हफ्ता बना हुआ है हफ्ते पर सटोरिया वाले उनका इससे उनके यहां पहुंच जाता है जब हर थाना बिका हुआ है तो कौन इनका कुछ बिगाड़ सकते हैं अब तो बेशर्मी की हद हो गई है लॉकडाउन के दौरान भी लगातार भीड़ सटोरियों की दिख रही है एक तो मेडिकल की दुकान पर दूसरा सटोरियों की दुकान पर ही भीड़ नजर आ रही है ऐसे में पुलिस थाना वाले कुछ नहीं कर पा रहे हैं ऐसा लगता है कि यह जिले  होशंगाबाद लगातार दो नंबर के धंधा करने वालों के हौसले बुलंद है खुलेआम कहते हैं कि हमें तो पुलिस वालों को पैसा देना पड़ता है और हम तो यह काम शासन की मंजूरी पर कर रहे हैं हमें ऊपर तक पैसा दिया जाता है हम तो खुलेआम है काम करेंगे आम जनता के बीच में यह मैसेज देते हुए कुछ सटोरियों के मुंह से यह बात लगातार शहर के अंदर चल रही है सूत्रों के हवाले से पता चला है कि कुछ लोग पुलिस वाले भी उनसे मिले हुए हैं अब देखते हैं कि प्रशासन इस पर कौन सी कार्रवाई करेगा क्या इसी तरह से सटोरियों का जाल होशंगाबाद में लगातार बढ़ाते नजर आएंगे कहते हैं कोरोनावायरस पुलिस वाले मदद कर रहे हैं ऐसा लग रहा है कि यह सटोरियों की भी इसी तरह मदद कर रहे हैं जिस तरह से तो नंबर के समस्त कार में किया जाता है आज संग आबाद जिले में शराब माफिया सटोरियों एवं दो नंबर के धंधा करने वाले लोगों के हौसले बुलंद हो रहे हैंक्या
 होशंगाबाद: राजेंद्र गोस्वामी की रिपोर्ट