होशंगाबाद जिले में किसानो से समर्थनम मूल्य पर गेहूं का उपार्जन युचारू रूप से जारी है । किसानों की उपार्जन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट कार्यालय के तवा भवन में स्थित खाद्य शाखा में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम का नंबर 7987915904 है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मनोज सरियाम ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया है कि जिले के किसान गेहूं उपार्जन में आने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इस हेतु प्रात: 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक सहायक संचालक योगेन्द्र बेड़ा संपर्क नंबर 9754776901 अथवा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी जितेन्द्र कुशवाहा 8893437769 पर तथा दोपहर 3 बजे से रात्रि 10 बजे तक सहकारिता निरीक्षक आरके मेहरा संपर्क नंबर 9407551058 अथवा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सरफरोश खान 9981010883 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित