शिकोहाबाद:थाना परिसर मे हुई मुस्लिम समुदाय लोगो की रमज़ान को लेकर बैठक
शिकोहाबाद की खबरे


शिकोहाबाद:थाना परिसर मे हुई मुस्लिम समुदाय लोगो की रमज़ान को लेकर बैठक 



शिकोहाबाद के थाना परिसर में  मुस्लिम समाज के पवित्र पर्व रमज़ान को लेकर हुई बैठक जिसमे सी ओ  थाना इंचार्ज और मुस्लिम समाज के कुछ जिम्मेदारन मौजूद रहे सिटी सी ओ ने धार्मिक स्थल पर जैसे मंदीर मस्जीद मे जयादा भीड़ एकट्ठा न होने के दिये सख्त आदेश साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाने के लिए दिये आदेश और सहर शिकोहाबाद मे शांति पूर्वक पर्व मनाने की अपील की 




रिपोर्ट मुहम्मद आसिफ फ़रीदी शिकोहाबाद