हर व्यक्ति मास्क का उपयोग करें, इसके लिए सघन जन जागरूकता अभियान चलाएं*
*हर व्यक्ति मास्क का उपयोग करें, इसके लिए सघन जन जागरूकता अभियान चलाएं* 
*कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वाले नागरिकों एवं प्रतिष्ठानों के खिलाफ स्पॉट फाइन की कार्यवाही करें* 

*रोको टोको अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए* 

*कलेक्टर होशंगाबाद श्री सिंह ने सभी एसडीएम को दिए सख्त निर्देश* 

होशंगाबाद/ 4, अप्रैल,2021/ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाना आवश्यक है, इसके लिए जिले में सघन जन जागरूकता अभियान चलाएं। यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री धनंजय सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को दिए हैं। कलेक्टर ने गत दिवस जिले में कोरोना की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की और कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
     कलेक्टर श्री सिंह ने कहां कि जिले में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग जैसी आवश्यक सावधानियों का गंभीरता से पालन सुनिश्चित किया जाए । सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले नागरिकों के विरुद्ध रोको टोको अभियान के तहत स्पॉट फाइन की कार्रवाई की जाए। रोको टोको अभियान का और अधिक प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।

 *दुकानो एवं प्रतिष्ठानो पर सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हो* 

कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त एसडीएम को सख्त निर्देश दिए  कि सभी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों द्वारा ग्राहकों के मध्य सोशल डिस्टेंसिंग न्यूनतम 2 गज की दूरी का अनिवार्य रूप से पालन हो यह सुनिश्चित करें। दुकानो एवं प्रतिष्ठानों में  गोले बनाकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए। ऐसा न करने पर दुकानों एवं प्रतिष्ठानों की जिम्मेदारी तय की जाए।साथ ही अगर प्रतिष्ठानों में कोरोना संक्रमण के प्रकरण पाए जाते है तो उन्हें माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाए।