*जिला कलक्टर ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण*
वागाराम बोस की रिपोर्ट
*बाड़मेर,25 अप्रेल।* कोविड-19 के मरीजों के लिए ऑक्सीजन के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए जिला कलक्टर लोकबंधु ने रविवार को राजकीय चिकित्सालय एवं जालीपा स्थित ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होनें ऑक्सीजन उत्पादन के बारे में जानकारी लेने के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवष्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर लोकबंधु ने रविवार को राजकीय चिकित्सालय एवं जालीपा स्थित गुलजग ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड की ओर से संचालित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर लोकबंधु को अवगत कराया गया कि गुलजग ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट में प्रतिदिन 350 सिलेंडर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता है। इसकी आपूर्ति राजकीय चिकित्सालय में नियमित रूप से की जा रही है। जिला कलक्टर लोकबंधु ने किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर के पुख्ता इंतजाम सुनिष्चित करने के निर्देश दिए। इससे पहले राजकीय चिकित्सालय मे जिला कलक्टर लोकबंधु ने ऑक्सीजन के प्रतिदिन उत्पादन एवं खपत के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.विष्नोई समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।