*गिड़ा पुलिस प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च*
वागाराम बोस की रिपोर्ट
परेऊ बाड़मेर रविवार को पुलिस प्रशासन ने जन अनुशासन पखवाड़े व वीकेंड लॉक डाउन के दौरान गिड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के गांवो में फ्लैग मार्च निकाला । आम जनता को जागरूक किया।पुलिस ने गांवो में फ्लैग मार्च निकालते हुए कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की अपील की।पुलिस ने गिडा मुख्य बाजार,परेऊ,कुंपलिया,खोखसर सहित अन्य गांवो में कोरोना गाइड लाइन की पालना करने की अपील करते नजर आए।गिड़ा तहसीलदार शिवजी राम बावरी व गिड़ा थाना अधिकारी हुकमाराम भील सहित पुलिस प्रशासन ने परेऊ, कुपलिया ,खोखसर सहित कई अन्य गांवो मे पैदल फ्लैग मार्च निकाला।पुलिस प्रशासन ने कोरोना महामारी की रोकथाम हेतु आमजन से अपील करते हुए मास्क लगवाने व दो गज दूरी सहित बार -बार साबुन से हाथ धोने, बिना वजह घर से बाहर नही निकलने की आमजन से सरकारी गाइडलाइन का पालना करने की अपील की।