जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागों में कोविड केयर सेंटर तैयार

जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागों में कोविड केयर सेंटर तैयार

चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ किए गए नियुक्त

पवारखेड़ा कन्या शिक्षा परिसर में 50 बेड्स का कोविड केयर सेंटर शुरू

होशंगाबाद, जिले में सामान्य लक्षण वाले कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार एवं देखभाल के लिए जिला प्रशासन द्वारा  जिला मुख्यालय सहित सभी अनुविभागों में कोविड केयर सेंटर तैयार किए गए हैं । कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार कोविड केयर सेंटर पर मरीजों के उपचार के लिए समस्त आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था की गई हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर दिनेश कौशल ने बताया कि सेंटर पर आवश्यक दवाइयांबिस्तरशुद्ध पेयजलऑक्सीजन गुणवत्तायुक्त भोजन आदि तमाम  व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि होशंगाबाद में ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय और कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में 50-50 बेड्स पिपरिया अस्पताल में 25 बेड्ससिवनी मालवा में 50 बेड्स एवं बाबई और सोहगापर में 30-30 बेड्स का कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया। इन केंद्रों पर कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाना शुरू कर दिया गया हैं।  उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेंटर पर चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई हैंजिनके द्वारा मरीजों की सतत निगरानी की जाएगी।

 

पवारखेड़ा कोविड केयर सेंटर शुरू

कन्या शिक्षा परिसर पवारखेड़ा में 50 बेड्स का कोविड केयर सेंटर पूरी तरह तैयार हो गया है। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देश अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज सरियाम ने गुरुवार को कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मरीजों के उपचार एवं कोरोना प्रोटोकॉल के पालन करने के लिए  चेक लिस्ट निर्धारित करनेसेंटर पर भोजनशुद्ध पेयजल आदि  व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी इटारसी को कोविड केयर सेंटर पर नियमित साफ सफाई किए जाने हेतु निर्देशित किया।

 

कोविड केयर सेंटर के संचालन में स्वयंसेवी कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठन सहभागिता करें

जिला प्रशासन ने स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं एवं सामाजिक संगठनों का आह्वान किया है कि वे कोविड केयर सेंटर के संचालन में सहयोग करें तथा कोविड 19 के संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण एवं  रोकथाम में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं।