यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद
कौशांबी से बड़ी खबरें
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशाम्बी के जिला अस्पताल में रेमडेसीवीर इंजेक्शन चोरी किये जाने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है। जिला अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजो के इलाज के लिए एल-2 वार्ड बनाया गया है। जहाँ मरीजो को भर्ती कर इलाज किया जाता है। रोज की कला सोमवार की सुबह जब जिला अस्पताल स्टोर रूम का स्टाफ ड्यूटी के लिए पहुंचा, तो स्टोर रूम के दरवाजे का ताला टूटा देख उसके होश उड़ गए । अंदर जाकर देखा तो कुछ भी सामान बिखरा हुआ नहीं था । वही स्टोर में रखे सात रेमडेसीवीर इंजेक्शन गायब होने की जानकारी हुई। जिसके बाद स्टोर रूम इंचार्ज ने इस पूरे मामले की जानकारी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक दीपक सेठ को दिया। जानकारी मिलने पर दीपक सेठ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किया। सीसीटीवी फुटेज चेक करने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ। जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना पुलिस को दिया है। रेमडेसीवीर इंजेक्शन चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू कर दिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दिया है।

बाइट-- सीवी सिंह स्टोर इंचार्ज जिला अस्पताल कौशाम्बी
एसीपी न्यूज चैनल आल यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की कौशांबी की रिपोर्ट
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र
शुक्रवार ) को जुमा की नमाज के अवसर पर जनपद की विभिन्न मस्जिदों में नमाज को सकुशल संपन्न कराए जाने
चित्र
प्रधानमंत्री ने वाराणसी में लगभग 3,900 करोड़ रु0की 44 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र