आदरणीय ग्रुप मेंबर शपथ लें कि आज से ही बिना मास्क के कोई भी अपने आप एवं अपने परिवार के सदस्यों को घर से बाहर नहीं निकलने देगा हम सब मिलकर प्रयास करेंगे तो हमारा परिवार सेफ हो जायेगा.. ऐसे ही एक कदम बढ़ाते हुए हमारा पूरा शहर सेफ होना शुरू हो जाएगा जो भी बिना मास्क के मिले उसको हाथ जोड़कर प्रार्थना जरूर करें*
आज *सलामत* रहे तो *कल की सहर* देखेंगे,
आज *पहरे* मे रहे तो कल का *पहर* देखेंगें
*सासों* के चलने के लिए *कदमों* का *रुकना* ज़रूरी है,
*घरों मेँ बंद* रहना दोस्तों *हालात* की *मजबूरी* है
अब भी *न संभले* तो बहुत *पछताएंगे*,
*सूखे पत्तों* की तरह *हालात की आंधी* मे *बिखर* जाएंगे,
यह *जंग* मेरी या तेरी नहीं *हम सब* की है,
इस की *जीत या हार* भी *हम सब* की है
*अपने* लिए नहीं *अपनों* के लिए *जीना* है,
यह *जुदाई का ज़हर* दोस्तो *घूंट घूंट* पीना है
आज *महफूज़* रहे तो कल *मिल* के *खिलखिलाऐंगे*
*गले* भी मिलेगे और *हाथ भी मिलाएंगे*
सभी स्वस्थ रहें, मस्त रहें
न्यूज़ एसीपी परिवार की ओर से जनहित में जारी