पश्चिमशरीरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार
कौशांबी की खबरें

*कौशाम्बी* पश्चिमशरीरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा तस्करी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पुनवार गाव के चन्द्रशेखर पुत्र काशी गर्ग व बरेैसा गांव के दादू को पुलिस ने एक -एक किलो से अधिक गांजा के साथ शुक्रवार को दोपहर मे गिरफ्तार किया | गिरफ्तार किए गए आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा न्यायालय मे पेश किया गया जहाँ उसको जेल भेजनें की तैयारी हो ही रही थी कि अचानक गांजा तस्करों की तबीयत बिगड़ गई उसके बाद पुलिस ने उसको इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ पर उसका इलाज चल रहा है।

गांजा तस्करी में पकड़े गए लोगों के अचानक तबीयत खराब हो जाने के बाद कई सवाल खड़े हो गए हैं क्या जिले में जिला कारागार में इलाज की प्राइमरी स्टेज पर भी व्यवस्था नहीं है या फिर जिला कारागार में इलाज की व्यवस्था है तो गांजा तस्करों को जिला कारागार के अस्पताल में इलाज के लिए पुलिस ने क्यों नहीं भर्ती कराया है जिला कारागार के अस्पताल में गांजा तस्करों को भर्ती कराया गया होता तो पुलिस को उनकी पहरेदारी न करनी होती और यदि जिला कारागार का अस्पताल निष्क्रिय है तो उसकी सक्रियता की ओर जिम्मेदारों ने अभी तक पहल क्यो नही की दूसरा सवाल यह उठता है गांजा तस्करी में पकड़े गए लोगों की अचानक तबीयत खराब हुई इसके पीछे कहीं थाना पुलिस की किसी दबाव में पुलिसिया खेल तो नहीं है यह भी एक बड़ा जांच का विषय है।
एसीपी न्यूज चैनल उत्तर प्रदेश कौशांबी से पवन मिश्रा की रिपोर्ट