अच्छी खबर : स्वस्थ होकर घर लौटे ओमप्रकाश राय
होशंगाबाद, जिले में कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में 20 अप्रैल को कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर पिपरिया के ओम प्रकाश राय को ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया।
ओमप्रकाश राय ने बताया कि ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर पर चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा उनका बेहतर उपचार किया गया और उनकी अच्छी तरह से देखभाल की गई। साथ ही कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए उनका मनोबल भी बढ़ाया गया। जिला प्रशासन द्वारा सीसीसी पर समुचित व्यवस्था की गई, जिससे वे शीघ्र स्वास्थ्य हो सके। ओम प्रकाश राय ने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए मध्यप्रदेश शासन एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
ओम प्रकाश राय ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क अवश्य पहने, सुरक्षित दूरी बनाए रखें, बार बार अपने हाथों को धोएं और अनावश्यक घरों से बाहर न निकले।