होश्ंाबाद:- ( योगेश ंिसह राजपूत ) - शहर के प्रत्येक चैक चैराहो पर लगे सब्जी व फल ठेलों के आसपास मंडरा रहे लोग, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर पुलिस भी हुई उदासीन
शहर में लाकडाउन के कारण सब्जी व फल ठेले वालों को छूट देने के चलते सड़कों पर अच्छी खासी चहल-पहल दिखाई दे रही है। फिर अचानक से बढ़ रही भीड़ फिर से संक्रमण बढ़ने का खतरा । जिसके चलते कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए पुलिस भी उदासीन हो गई है और कार्रवाई करने में रूचि नहीं दिखा रही है। जिला प्रशासन ने लाकडाउन में होम डिलीवरी को छूट दी है। इसके साथ ही सब्जी व फल ठेले वालों को गली-मोहल्लों में घूम-घूमकर कोराबार करने की छूट दी गई है।
लेकिन गली मोहल्ले के लोग सुबह दूध के साथ-साथ सब्जी खरीदने के बहाने घर से निकलने आते है। दरअसल, सब्जी व फल ठेले वाले चैक-चैराहों में दुकान लगा रहे हैं। जिसकेे चलते भीड़ भी हर चैराहो पर एकत्रित हो रही है। इस तरह से भीड़ में निकलना महामारी को आमंत्रण देने के समान है। दरअसल, सब्जी-फल के साथ ही राशन सहित अन्य जरूरी काम के बहाने लोग सड़कों पर बेखौफ घूम रहे हैं। शहर के चैक चैराहों पर तैनात पुलिसकर्मी भी उदासीन नजर आ रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते इस बार पुलिसकर्मियों में भय का माहौल है। यही वजह है कि पुलिस चैक-चैराहों में बैठकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। न तो इस बार ज्यादा सख्ती की जा रही है और न ही लोगों को रोक कर पूछताछ की जा रही है। सूत्रो के मुताबिक पुलिस जवान व अफसर समेत दर्जनो संक्रमित हो गए है। शहर के साथ ही जिले के पुलिस अफसर व जवानों में कोरोना में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
इस स्थिति में पुलिसकर्मियों को थानों के अलावा मैदानी क्षेत्रों में तैनात किया गया है। लिहाजा उन्हें चैक-चैराहों की निगरानी भी करनी पड़ रही है। ऐसे में पुलिस अफसर व जवानों को आमजनों के संपर्क में भी आना पड़ रहा है और उनमें संक्रमण फैल रहा है। यही वजह है कि ड्यूटी करने वाले अफसर व जवान भी इस भयानक महामरी से सहम गए हैं। इसके चलते लोगों के बीच जाने से हिचक रहे हैं।