AIMIM के पार्षदों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वर्तमान जिला अध्यक्ष के विरुद्ध
*फ़िरोज़ाबाद की ख़बर*

*आज उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद में AIMIM के पार्षदों व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने वर्तमान जिला अध्यक्ष के विरुद्ध किया एक मीटिंग का आयोजन, लगाया पार्टी को गर्त में ले जाने का आरोप* 

फ़िरोज़ाबाद के वार्ड नंबर 54 में हाजी हबीब फौजी (पार्षद) की अध्यक्षता में उनके निवास पर किया गया एक मीटिंग का आयोजन किया गया।
आज शाम हाजी हबीब फौजी पार्षद जी की अध्यक्षता हुई इस मीटिंग में 
पार्षद रानी बेगम, पार्षद इरशाद सिद्दीक़ी, पार्षद अब्दुल बहाबऔर साथ कई अन्य कई पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली साहब से AIMIM के वर्तमान जिला अध्यक्ष को पद से हटाने की मांग की है। इन सभी लोगों का कहना है, जो वर्तमान समय के जिला अध्यक्ष है। वो एक दम निष्क्रिय है, अपने कार्य को लेकर उनके अन्दर कोई निष्ठा और लगन नहीं है। वो किसी भी तरह से पार्टी को आगे ले का जाने काम नहीं कर रहे है। 

इसी बीच कार्यकर्ताओं ने नारे लगाना शुरु कर दिए।

*जिला अध्यक्ष हटाओ
  मजलिस बचाओ*

जिला महासचिव फैजान हुसैन साहब,एडवोकेट इश्तियाक अली, एडवोकेट सगीर खान,  एडवोकेट अहमद अल्वी, इस्लाम अली, वलीगुल इस्लाम, वाजिद, अज़हर, हाजी शहजाद, उजैर, सद्दाम वारसी, अरबाज, सलमान, जीशान, निसार, शबीना, रूबी, इमराना, साबिया, और सैकड़ों अन्य लोग उपस्थित रहे।

*उत्तर प्रदेश के फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ के साथ शादान खान की रिपोर्ट।*