6 अप्रैल स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर भाजपा नर्मदापुर मंडल की बैठक संपन्न, प्रत्येक बूथ पर मनेगा स्थापना दिवस

 6 अप्रैल स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर भाजपा नर्मदापुर मंडल की बैठक संपन्न, प्रत्येक बूथ पर मनेगा स्थापना दिवस



होशंगाबाद। भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुर मंडल की 6 अप्रैल को भाजपा स्थापना दिवस की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में मंडल के कार्यक्रम प्रभारी दिनेश तिवारी, सह प्रभारी ममता तोमर, जिला मंत्री विवेक गौर, हंस राय, मंडल अध्यक्ष विकास नारोलिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोहर बडानी ने मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से चर्चा कर स्थापना दिवस मनाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।कार्यक्रम प्रभारी दिनेश तिवारी ने कहा कि पार्टी के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ता अपने निवास पर पार्टी का झंडा लगाकर कार्यक्रम करें तथा मिष्ठान एवं फल वितरण भी करें। साथ ही केन्द्र में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार एवं प्रदेश की माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान जी की राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं की चर्चा करें। कार्यक्रम में बूथ पर रहने वाले सभी कार्यकर्ता, नये सदस्य एवं शुभचिंतकों को आमंत्रित किया जाए। कार्यक्रम की सूचना 5 अप्रैल तक स्थान व समय के साथ हो साथ ही कार्यक्रम में पार्टी के गौरवशाली इतिहास व विकास पर चर्चा की जाए।

बैठक में मंडल उपाध्यक्ष सुचित्रा यादव, चंदन साहा, महामंत्री प्रशांत पालीवाल, वंदना चुटीले, परवीन बेग, मंत्री संतोष मीना, सचिन तोमर, कविता राजपूत, योगेन्द्र सोलंकी, रजनी यादव, संध्या थापक, वंदना दुबे, रूपराम यादव, अमित महाला, प्रशांत दीक्षित, कमल राव चव्हाण, पीयूष गुप्ता, जितेन्द्र शर्मा, प्रशांत तिवारी, राजदीप हाडा, रामजीवन बकोरिया, घनश्याम मीना, व्हीपी सोनी, पंकज सोनी, अखिलेश व्यास, अमन चुटीले, दुर्गेश चौधरी, प्रफुल्ल जोशी, अनिल मिश्रा, प्रशांत श्रीवास, सहित मंडल के पदाधिकारी उपस्थित हुए।