6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी मनाएगी 42वॉ स्थापना दिवस

6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी मनाएगी 42वॉ स्थापना दिवस

संतोष पारिख बने कार्यक्रम जिला प्रभारी, गोपालदास दूदानी सहप्रभारी

मंडलों के प्रभारी, सहप्रभारी भी हुए नियुक्त

 न्यूज एसीपी नेटवर्क की खास खबर 

होशंगाबाद।  भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डाभाजपा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा के निर्देश पर एवं नर्मदापुरम संभागीय संगठन मंत्री श्री शैलेंद्र बरुआ की सहमति से भारतीय जनता पार्टी होशंगाबाद के जिलाध्यक्ष श्री माधवदास अग्रवाल ने 6 अप्रैल को होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम के जिला प्रभारी श्री संतोष पारिख एवं सहप्रभारी श्री गोपालदास दूदानी को नियुक्त किया है। साथ ही जिले के 22 संगठनात्मक मंडलों में प्रभारी एवं सहप्रभारी भी नियुक्त किये है।

पिपरिया विधानसभा के पिपरिया नगर मंडल में प्रभारी राजेन्द्र उपाध्याय, सहप्रभारी शिवकुमार स्थापक, पिपरिया ग्रामीण मंडल में प्रभारी पुरूषोत्तम रघुवंशी सहप्रभारी प्रशांत रघुवंशी, खापरखेड़ा मंडल में प्रभारी पवन वालिया, सहप्रभारी गुलाब बैंकर, चांदौन मंडल में प्रभारी बृजेश पटेल, सहप्रभारी अनिल बारोलिया, बनखेड़ी मंडल में प्रभारी संजीव मालानी, सहप्रभारी अशोक रघुवंशी, पचमढी मंडल में प्रभारी संजय महोरिया, सहप्रभारी राकेश हथगैया को बनाया गया है।

वही सिवनी मालवा विधानसभा के सिवनी मालवा नगर मंडल में प्रभारी श्रीमती प्रीति शुक्ला, सहप्रभारी मुकेश मंसोरिया, सिवनी मालवा ग्रामीण मंडल में प्रभारी सूर्या पालीवाल, सहप्रभारी अमित प्रतापसिंह, शिवपुर मंडल में प्रभारी मस्तान साध, सहप्रभारी मनोज मण्डलोई, भीलटदेव मंडल में प्रभारी सुनील गौर, सहप्रभारी रेवाराम गौर, डोलरिया मंडल में प्रभारी प्रतापसिंह राजपूत, सहप्रभारी राकेश गौर, केसला मंडल में प्रभारी कन्हैयालाल सराठे, सह प्रभारी दीपक मालवीय को बनाया गया है।

      इसी प्रकार सोहागपुर विधानसभा के सोहागपुर मंडल में प्रभारी आकाश रघुवंशी, सहप्रभारी यजुवेन्द्र पटेल, शोभापुर मंडल में प्रभारी गोविंद मेहरा, सहप्रभारी अविनेश ठाकुर, बाबई मंडल में प्रभारी संतोष परसाई, सहप्रभारी महेश साहू, आरी मंडल में प्रभारी केतारसिंह चौहान, सहप्रभारी छोटेलाल नीखर, रामपुर मंडल में प्रभारी आशुतोषशरण तिवारी, सहप्रभारी रामफल पटेल को बनाया गया है।

      वही होशंगाबाद विधानसभा के होशंगाबाद नगर मंडल में प्रभारी अभय वर्मा, सहप्रभारी पूनम मेषकर, नर्मदापुर मंडल में प्रभारी दिनेश तिवारी, सहप्रभारी श्रीमती ममता तोमर, होशंगाबाद ग्रामीण मंडल में प्रभारी गोकुल पटेल सहप्रभारी संदीप ठाकुर, इटारसी नगर मंडल में प्रभारी दीपक अठौत्रा, सहप्रभारी राकेश जाधव, पुरानी इटारसी मंडल में प्रभारी जयकिशोर चौधरी, सहप्रभारी नफीस अहमद सिद्धकी को बनाया गया है।