कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशन में कोविड केयर सेंटर पर समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई
होशंगाबाद/14,अप्रैल,2021/ होशंगाबाद शहर के ज्ञानोदय आवासीय विद्यालय में एसिंप्टोमेटिक कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार एवं देखभाल के लिए जिला प्रशासन द्वारा 50 बेड्स का कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया। कलेक्टर श्री धनंजय सिंह के निर्देशानुसार कोविड केयर सेंटर पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। गत दिवस एसडीएम श्री आदित्य रिछारिया , तहसीलदार श्री शैलेन्द्र बड़ोनिया, तहसीलदार श्रीमति निधी चौकसे द्वारा कोविड केयर सेंटर ज्ञानोदय आवासीय का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।