त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष
कौशांबी की खबरें
*कौशाम्बी* त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारियों, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुक्रवार को नवीन मण्डी ओसा में प्रारम्भ हुआ। मास्टर टेनर  राकेश पाण्डेय एवं विकास पाण्डेय के द्वारा पीठासीन अधिकारियों प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान कार्मिकों को वैलट पेपर से निर्वाचन प्रक्रिया के कार्यो एवं दायित्यों के बारे में विस्तार एवं सूक्ष्मता से जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के समय जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित कुमार सिंह ने प्रशिक्षण ले रहे मतदान कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने में आप सभी की बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि जितनी सूक्ष्मता, तनमयता एवं मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे उतने ही अच्छे ढंग से अपने दायित्यों एवं कर्तब्यों का निर्वहन करते हुए निर्वाचन कार्य को सकुशल ढंग से संपन्न करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे हुए सभी लोगों का अत्यन्त महत्वपूर्ण स्थान होता हैं, मतदान के दिन कोई समस्या न आये इसलिए अच्छे ढंग से प्रशिक्षण को प्राप्त करें तथा प्रशिक्षण में बताये जा रहे अपने कार्य से संबंधित विन्दुओं को अपनी डायरी में नोट भी कर लें और उसका मनन एवं चिन्तन भी करें, कही पर भी कोई बात समझ  मंे न आ रही हो तो तत्काल उसके बारे में जानकारी प्राप्त करें, जिससे कि मतदान के दिन किसी भी तरह की समस्या न हो। उन्होंने कहा कि एक छोटी सी भी गलती बड़ी समस्या पैदा कर सकती है, इसलिए प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदाशीनता न बरतें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया है कि सभी मतदान कार्मिक जिनकी मतदान में ड्यटी लगी है समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण अवश्य प्राप्त करें, प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाये जाने वाले मतदान अधिकारियों/कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी।  
प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रथम पाली में 1000 एंव द्वितीय पाली में 1000 कुल मिलाकर 2000 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था जिसमें से प्रथम पाली में 21 एवं द्वितीय पाली में 20 कुल मिलाकर 41 मतदान अधिकारी/कार्मिक अनुपस्थित पाये गये। इस प्रकार कुल मिलाकर 1959 मतदान अधिकारियों/कार्मिकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों को सूक्ष्मता एवं गहनता से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा। साथ ही साथ उन्होंने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मतदान अधिरियों/कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई के साथ-साथ एफआईआर दर्ज किये जाने का निर्देश प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी को दिया है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकाकरी विजय कुमार, उपजिलाधिकारी मंझनपुर राजेश चन्द्रा, अपर जिलाधिकारी श्री मनोज, जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगणों के अलावा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय उपस्थित रहे।
एसीपी न्यूज चैनल उत्तर प्रदेश से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की कौशांबी से रिपोर्ट