-कॉविड मरीजों के लिए बनाया 70 बैड का अस्पताल l
वागाराम बोस की रिपोर्ट
बाड़मेर, 24 अप्रैल l बाड़मेर जिले में कोविड-19 से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं l जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय एवं बालोतरा के राजकीय नाहटा चिकित्सालय में पुख्ता इंतजाम किए गए हैं l जिला कलक्टर लोकबंधू ने बाड़मेर जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद यह बात कही l इस दौरान जिला कलक्टर ने कोविड-19 के मरीजों के लिए बालिका छात्रावास में बनाए गए अस्पताल का अवलोकन किया l
जिला कलक्टर लोकबंधू ने शनिवार प्रातः राजकीय चिकित्सालय में कोविड-19 निपटने के लिए उपलब्ध संसाधनों एवं भावी कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली l उन्होंने राजकीय चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया l मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ आर के आसेरी ने चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी l इसके उपरांत जिला कलक्टर लोकबंधू ने बालिका छात्रावास में केयर्न ऑयल एंड गैस की ओर से बनाए गए 70 बैड के अस्पताल का निरीक्षण किया l इस अस्पताल का आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल किया जाएगा lइस दौरान केयर्न की सीएसआर हेड हरमीत सेहरा ने बताया कि इस अस्पताल में मरीजों के लिए बैड, भोजन एवं पानी की व्यवस्था केयर्न ऑयल एंड गैस की तरफ से की जाएगी l उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में 70 बैड लगाए गए हैं ,जबकि 30 बेड आरक्षित रखे गए हैं l इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओ पी विश्नोई , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल विश्नोई , केयर्न के अविनाश रावल एवं धारा संस्थान के महेश पनपालिया समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहेl