रैसलपुर स्वास्थ्य टीम ने टीकाकरण का शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया
होशंगाबाद 13, अप्रैल 2021/जिला मुख्यालय से 16 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम रैसलपुर में कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव के तीसरे 13 अप्रैल 2021 दिन मंगलवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किया गया। जहां कुल लक्ष्य 150 का मिला था जिसे रैसलपुर की स्वास्थ्य टीम द्वारा शत प्रतिशत प्राप्त किया गया ।
उल्लेखनीय है कि उप स्वास्थ्य केंद्र रैसलपुर की आशा कार्यकर्ताओं द्वारा एक दिन पूर्व ही ग्राम में कोविड टीकाकरण का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया था। साथ ही बीसीएम कमल पथोरिया, सुपरवाइजर श्री पुरोषत्तम भँवर , उमेश कटारे और सीएचओ दीपिका ने क्षेत्र की सभी आशा व आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड वार भ्रमण करके पात्र नागरिकों को कोविड टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया तथा केंद्र तक साथ लाकर फ़ोटो आईडी का सत्यापन कराया एवं एएनएम श्रीमती शकुंतला सतपुते ने केंद्र पर आ रहे पात्र नागरिकों को टीका लगाया। टीका लगने के बाद नागरिकों को आशा कार्यकर्ता श्रीमती वैजन्ती द्वारा टीकाकरण कक्ष में 30 मिनिट तक बैठाया गया । रैसलपुर स्वास्थ्य टीम द्वारा कोविड टीकाकरण अभियान में सक्रीय भूमिका निभाते हुए निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया गया ।