कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना को संपूर्ण जिले की पात्र संस्थानों में लागू कराने व लाभ दिलाने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना के संशोधित दिशा-निर्देश प्रदेश शासन के द्वारा जारी किए गए हैं, वर्तमान में कोविड-19 के संक्रमण की संख्या में वृद्धि को देखते हुए इस योजना को 1 अप्रैल से 31 मई 2021 तक की अवधि के लिए उन्हें लागू किए जाने की मांग पत्र के माध्यम से आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सपन कामला ने की है। जिसमें पात्र कर्मियों की जानकारी कुछ इस प्रकार है जिन्हें आप के माध्यम से जिले के समस्त उन पात्र संस्थानों को आप की ओर से आदेशित किया जाना है और उन समस्त कर्मियों को इस योजना के तहत इसका लाभ दिलाना हैं -
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग/चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं आयुष विभाग के समस्त सफाई कर्मचारी/ वार्ड बॉय /नर्स/ आशा कार्यकर्ता /पैरामेडिक्स/तकनीशियन/ डॉक्टर और विशेषज्ञ एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता। नगरी प्रशासन विभाग के समस्त सफाई कर्मचारी।
गृह विभाग राजस्व विभाग नगरी प्रशासन विभाग/ शहरी स्थानीय निकायों सहित एवं अन्य विभाग के कर्मी जो कोविड-19 महामारी के लिए अपनी सेवा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार के सक्षम प्राधिकारी द्वारा अधिकृत हैं। इस योजना में शामिल करने के लिए उद्देश्य कर्मी का आशय से राज्य सरकार के विभागों के कर्मचारी या उसके बोर्ड/निगम/ प्राधिकरण/ एजेंसी/ कंपनियों आदि के द्वारा नियुक्त स्थाई/ अनुबंधित/ दैनिक वेतन/ तदर्थ/आउट सोर्स/ सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता आदि शामिल हैं। इस योजना के अंतर्गत पात्र कर्मियों के कल्याण के लिए उनके दावेदार को रुपए 50 लाख का भुगतान किया जाना सुनिश्चित प्रदेश शासन द्वारा किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व में विगत वर्ष हमारे द्वारा RTI के तहत नगर पालिका सारणी से इस योजना के तहत पात्र कर्मियों की सूची मांगी गई थी जिसमें इसमें कई पात्र लोगों को इसका लाभ नहीं दिलाया गया था ऐसी पुनरावृत्ति या गलती दोबारा ना की जाए और संपूर्ण जिले के अंतर्गत आने वाले प्रदेश शासन के द्वारा दिशा निर्देश के तहत मान्यता जिन लोगों को दी गई है उन समस्त कर्मियों को इस कोविड-19 कल्याण योजना का लाभ मिलना चाहिए। आम आदमी पार्टी जिला बैतूल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस विषय को गंभीरता पूर्वक जिले के समस्त पात्रता प्राप्त संस्थानों को आपके द्वारा आदेशित किया जाए।