कोविड-19 के तीव्रगति से बढते प्रभाव को द्रष्टिगत रखते

कोविड-19 के तीव्रगति से बढते प्रभाव को द्रष्टिगत रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शनिवार की शाम 8 बजे से सोमवार की प्रातः 7 बजे तक घोषित लॉकडाउन के दौरान जनपद फिरोजाबाद की शिकोहाबाद तहसील मुख्यालय पर आज रविवार को आवश्यक सेवाओं ( क्लीनिक, हॉस्पीटल, मेडीकल स्टोर्स )को छोडकर कटरा बाजार ,बडा बाजार नारायण तिराहा,  पुलिस चौकी गली सहित सभी बाजार पूर्णतः बन्द ! 
====================
रिपोर्ट  --- मुहम्मद आसिफ फ़रीदी शिकोहाबाद