कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव के तीसरे दिन 3803 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका
*कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव के तीसरे दिन 3803 नागरिकों  ने लगवाया कोविड का टीका* 

होशंगाबाद/13अप्रैल 2021/ जिले में कोविड-19 टीकाकरण महोत्सव के तीसरे दिन 3803 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि 13 अप्रैल मंगलवार को जिले के 49 स्वास्थ्य केन्द्रों में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया । सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में नि:शुल्क टीका लगाए गये। 45 वर्ष व अधिक आयु के 3698 नागरिकों को कोविड टीका लगा जिनमें होशंगाबाद में 417, पिपरिया में 382, और इटारसी में 307,  डोलरिया में 682 एवं  सुखतवा में 317, बनखेड़ी में 167, सोहागपुर में 279, बाबई में 502 और सिवनीमालवा में 645 लोगो को कोविड का  टीका लगाया गया। इसी तरह से 105 फ्रंट लाइन एवं हैल्थ केयर वर्करों को  प्रथम एवं दूसरा डोज लगाया गया। जिनमे होशंगाबाद में 08, सुखतवा में 85,पिपरिया में 06,सोहागपुर में 04,बाबई में 02 को लगे हैं।
     मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 टीका से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कंट्रोल रूम नंबर 1075 पर संपर्क किया जा सकता है।