थाना जसराना क्षेत्र पढ़ाम के पास ग्राम गौसपुर में छत से गिरकर वृद्धा गंभीर घायल,108 एम्बुलेंस लेकर आई जिला अस्पताल
फिरोजाबाद:

थाना जसराना क्षेत्र पढ़ाम के पास ग्राम गौसपुर में छत से गिरकर वृद्धा गंभीर घायल,108 एम्बुलेंस लेकर आई जिला अस्पताल


मामला थाना जसराना क्षेत्र पढ़ाम के एक गांव गौसपुर का  है, जहां एक वृद्धा छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई जहां 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंचकर वृद्धा को जिला अस्पताल फिरोजाबाद ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। 

फीरोजाबाद से।  जिला ब्यूरो आफताब खान की रिपोर्ट