राज्यस्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-100 द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य
दिनाँक 22 अप्रैल 2021 को राज्यस्तरीय एकीकृत पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-100 द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य
(01)

भिण्ड में 06 वर्षीय बालक अंशु को डायल-100 ने माँ से मिलाया 
जगनपुरा से लहार माँ के साथ रिश्तेदारी में आया था, माँ से बिछड़कर रास्ता भटक गया 
                            दिनाँक 22-04-2021 को जिला भिंड के लहार निवासी विकाश दीक्षित को बस स्टैंड के पास 06 साल का एक बच्चा अकेले घूमते हुए मिला । पूछनें पर बच्चे ने बताया कि वह उसकी माँ से बिछड़ गया है बच्चा ज़्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा था । बच्चे की मदद हेतु विकाश दीक्षित ने डायल-100 सेवा को इसकी सूचना देते हुए मदद माँगी ।  सूचना प्राप्ति पर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा भिंड जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 06  को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात आरक्षक सुभाष जाट और पायलेट चन्द्र पाल सिंह ने मौके पर पहुँच कर बच्चे को अपने संरक्षण में लेकर बच्चे को डायल-100 वाहन में बैठाकर बच्चे  से उसके घर का रास्ता पूछा , बच्चे द्वारा बताये गये मार्ग को फालों कर एफ.आर.व्ही. बच्चे के परिजनों तक पहुँची और सत्यापन उपरांत बच्चे को उसकी माँ के सुपुर्द किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ से प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे के परिजन जगनपुरा गाँव से अपने रिस्तेदार के यहा शादी में सम्मिलित होने आए थे, वहीं से बच्चा घर से बाहर आकर घर का रास्ता भटक गया था  ।
 


(02)

मध्यरात्रि में मुंबई से वाराणसी जा रहे परिवार की कार हुई खराब
 डायल-100 एफ.आर.व्ही. द्वारा सहायता की गई 
                          दिनाँक 22-04-2021 को राजेश राय जो मुंबई से वाराणसी जा रहे थे तभी रात्रि 03:00 बजे छतरपुर के थाना नोगाँव के अंतर्गत फोरलेन पर उनकी बी.एम.डब्ल्यू.कार खराब हो गयी उनके साथ उनका परिवार परिवार था । राजेश राय द्वारा मध्यप्रदेश की लोकप्रिय पुलिस आपातकालीन सेवा डायल-100 को कॉल कर मदद माँगी । उक्त सूचना प्राप्ति पर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 12 को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. में तैनात आरक्षक जितेंद्र राय और पायलेट संजय यादव ने मौके पर पहुँचकर बताया कि कॉलर राजेश राय जो अपने परिवार के साथ मुंबई से वाराणसी जा रहे थे , रास्ते में उनकी कार का टायर फट गया था । डायल -100 स्टाफ द्वारा रात्री में ही टायर की व्यवस्था की गयी । टायर को कार में फिट करवा कर परिवार को गंतव्य के लिए रवाना किया गया । मध्य रात्री मे सहायता के लिए कॉलर और उनके परिवार द्वारा डायल-100 सेवा का आभार व्यक्त किया गया ।

 




(03)

होशंगाबाद में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने से 02 व्यक्ति हुए घायल 
  डायल-100 एफ.आर.व्ही. ने उपचार हेतु पहुँचाया अस्पताल 

                                दिनाँक 22-04-2021 को जिला होशंगाबाद के केसला क्षेत्र से सुभाष कामले द्वारा डायल-100 को कॉल कर जानकारी दी कि एक ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है उसमें 02 व्यक्ति घायल है उन्हें अस्पताल ले जाने हेतु पुलिस सहायता की आवश्यकता है । उक्त सूचना प्राप्ति पर राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल  द्वारा होशंगाबाद जिले की डायल-100 एफ.आर.व्ही. क्र. 11 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ.आर.व्ही. में तैनात आरक्षक संजय नर्रे और पायलेट करीम खान ने घटना स्थल पर पहुँचकर दोनों घायलों को डायल-100 एफ.आर.व्ही.  से ले जाकर उपचार हेतु शासकीय अस्पताल सूखतवा भर्ती कराया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार दुर्घटना ग्रस्त ट्रक गुना से चेन्नई जा रहा था । केसला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तमिलनाडू निवासी 02 व्यक्ति नटराजन शिवनाथ उम्र 35 साल और रमेश उम्र 32 साल घायल हो गए थे । घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया  ।