जनपद में फिलहाल नहीं बनेंगे एल-1 अस्पताल,मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा संक्रमित क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों पर रखें नजर
फ़िरोज़ाबाद जनपद में फिलहाल एल-1 अस्पताल की आवश्यकता नहीं है तथा स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। पॉजिटिव व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को उनके घर में क्वारंटाइन की प्रक्रिया चलती रहेगी। इस संबंध में शासन की जो भी गाइडलाइन आएगी उसी के अनुरूप कार्य किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.नीता कुलश्रेष्ठ ने एक बैठक के बाद कोविड-19 को लेकर कई अहम जानकारियां दी। उन्होंने बताया कि जनपद के कुछ निजी अस्पतालों को एल-2 के रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। वह खुद इसे लेकर कई अस्पतालों का निरीक्षण कर चुकी हैं। उन्होंने बताया है कि जो व्यक्ति पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आया है उसे तत्काल प्रभाव से उसके घर में क्वारंटाइन करने की प्रक्रिया लगातार चल रही है। ऐसे क्षेत्रों को संक्रमित क्षेत्र के रूप में बदलकर वहां सुरक्षा की सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सेनेटाइज के अलावा वहां सर्विलांस का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए अलग से रैपिड रेस्पांस टीमों के अलावा सैंपल लेने वाली टीम को भी तैनात किया गया है।
संक्रमित क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों पर रखें नजर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि कोविड-19 की चेन तोड़ने के लिए संक्रमित क्षेत्रों में बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जाए। ऐसे लोगों को तत्काल प्रभाव से होम क्वारंटाइन करके उनकी पूरी जांच की जाए। तभी इस चेन को तोड़ा जा सकता है। इसके साथ क्षेत्रीय लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाए।
फ़िरोज़ाबाद से ब्यूरो चीफ शहवाज़ खान की रिपोर्ट