बराड़ा :(जयबीर राणा थंबड़)
हल्का मुलाना से विधायक वरुण चौधरी ने सरकार से बराड़ा में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर भवन में पुस्तकालय बनाने की मांग की ताकि क्षेत्र के नागरिकों को इसका लाभ मिल सके।उन्होंने कहा कि काफ़ी समय ये भवन खाली पड़ा होने के कारण जर्झर हो चुका है।जिस कारण यह भवन अब केवल पार्किंग स्थल ही बनकर रह गया है।कई सालों से इस भवन में नगरपालिका कार्यालय चल रहा था लेकिन अब नगर पालिका कार्यलय भी पुरानी तहसील वाली जगह पर स्थानांतरित हो चुका है।परन्तु स्थानीय प्रशासन इस भवन की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है।सरकार द्वारा लाखो रुपए की लागत से बनाया यह भवन बिना किसी प्रयोग के अनदेखी का शिकार हो रहा है।इसलिए प्रशासन से मांग है कि इस भवन में एक पुस्तकालय की स्थापना की जाए जो बाबा साहब के नाम से हो और इस भवन में साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाए।ताकि जिन लोगों के लिए इस भवन का निर्माण किया गया था उन लोगों को इसका लाभ मिल सके।