श्रीमती अनुपमा चरण सिंह यादव ने कन्याओं व साधु संतों का लिया आशीर्वाद
*!!.बुंदेलखंड में जनता को किया नमन, झांसी जिले में जनपद पंचायत मोठ के ब्लाक प्रमुख चरण सिंह यादव एवं श्रीमती अनुपमा चरण सिंह यादव ने कन्याओं व साधु संतों का लिया आशीर्वाद

उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड में किसानों और युवाओं के लिए संघर्ष कर रहे झांसी जिले में जनपद पंचायत मोठ के ब्लाक प्रमुख चरण सिंह यादव एवं श्रीमती अनुपमा चरण सिंह यादव ने जनता जनार्दन से मिलकर होली पर्व मनाया, स्वयं एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की l उन्होंने कहा कि इस बार त्यौहार के समय कोविड संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। कोविड से बचाव के लिए हमें सावधानी बरतने की भी जरुरत है, इसलिए मेरा सभी से अनुरोध है कि होली एवं भाईदूज अपने अपने घरों पर ही रहकर मनाएं, ताकि इस महामारी से हम खुद भी बच सकें और दूसरों को भी बचा सकें l ब्लाक प्रमुख चरण सिंह यादव एवं श्रीमती अनुपमा चरण सिंह यादव ने जनता को नमन कर कन्याओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया, भाईदूज पर बहनों से तिलक करवाया l मंदिरों में पहुंचकर पूजा पाठ कर ईश्वर आराधना की l साधु संतों को नमन किया l ब्लाक प्रमुख चरण सिंह यादव ने वर्ष 2013 में टीकमगढ़ विधानसभा क्षेत्र से तथा वर्ष 2018 में अपनी पत्नी श्रीमती अनुपमा को पन्ना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ कर दावेदारी की थी l उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों के साथ हूं, ना मैं कभी थका और ना कभी हारा l ब्लाक प्रमुख चरण सिंह यादव एवं श्रीमती अनुपमा चरण सिंह यादव ने हाथ शुभकामनाएं दी l