काछवा से एक लाख एक हजाार रुपये कि समर्पण निधि राशि राम मंदिर निर्माण में सहयोग दिया
काछवा से एक लाख एक हजाार रुपये कि समर्पण निधि राशि राम मंदिर निर्माण में सहयोग दिया 

करनाल 01 मार्च (संजय भाटिया)  गांव काछवा  में राम भगतोंं द्वारा कई  दिनो से श्री राम मंदिर निर्माण के लिए घर - घर जाकर समर्पण निधि इकठ्ठा कर रहे थे  जिसमें हमारे गांव काछवा कि सभी  माता, बहनों व भाईयो ने अपनी ख़ुशी से बढ - चढ़कर मंदिर निर्माण के लिए अपना योगदान दिया। आज गांव से इकठ्ठा कि हुई समर्पण निधि राम मंदिर के पदाधिकारी जिला प्रचारक श्री अनिल कुमार जी, सह जिला कार्यवाहक श्री महिंदर जी, मंडल प्रमुख श्री उमेश चौहान जी, अनिल कुमार सयोंजक को 101000 ,एक लाख एक हजाार रुपये कि समर्पण निधि राशि सौंप दी गई है 
गांव के समाज सेवी डाक्टर राजिनदंर बेदी ने कहा कि भगवान राम चन्द्र जी के मंदिर का उनकी जन्म स्थली में निर्माण कार्य चल रहा है जिसमे देश विदेश से प्रभु राम को मानने वाले अपना योगदान दे रहे है प्रभु 
 राम के भगत केवल वही है जो राम की बात को मानते है इनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाते है 
 राम राम सब कोई कहे
 कहिये राम ना होये
गुरु प्रशादि राम मन वसै ता  फल पावे कोये 
 जो राम की मानते है वही इसके असली भगत है आज भी प्रभु राम को मानने वाले इनके भगत हनुमान जी के मन्दिर इनसे भी ज्यादा है  राम किसी विशेष धर्म के लिये पूजनीय नही है ये तो पूरी मानवता के लिये आदरणीय है  पावन गुरुबाणी में भी सन्तो ने फरमाया है 
सभे घट राम बोले 
अर्थात सभी जीवों में राम बोलते है 
 आइए हम सभी प्रभु राम जैसी मानसिकता को अपनाए और मानव कल्याण में अपना योगदान दे
 गांव के जिन मौजिज व्यक्तियों व छोटे - बड़े भाईयो ने इस कार्य में सहयोग किया। उनका तह दिल से धन्यवाद करते हैं प्रभु श्री राम जी कि कृपा उनके परिवार पर सदा होती रहे।  शक्ति क्लब का काछवा ,  सार्थक प्रयास सेवा समिति , जगदंबा सकीरतन मंडल  काछवा की पूरी टीम   व गांव के राम भक्तों ने घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा किया