_जिला कलक्टर मीणा ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का द्वितीय टीका
*_जिला कलक्टर मीणा ने लगवाया कोरोना वैक्सीन का द्वितीय टीका_*

वागाराम बोस की रिपोर्ट

बाड़मेर, 04 मार्च। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने गुरूवार को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में कोरोना वैक्सीन का द्वितीय टीका लगवाया। इसी के साथ आज राजस्व कार्मिकों को द्वितीय टीका लगाने का कार्य प्रारम्भ हुआ।
गुरूवार को राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, उपखण्ड अधिकारी बाड़मेर रोहित चौहान, तहसीलदार बाड़मेर प्रेमसिंह माचरा समेत राजस्व कार्मिकों ने कोरोना वैक्सीन का द्वितीय टीका लगवाया। इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का प्रथम टीका लगाने के बाद निर्धारित समय पर द्वितीय टीका लगाया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन का तृतीय चरण 01 मार्च से शुरू हो गया है जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को टीके लगाए जाएंगे तथा 45 से 59 साल के व्यक्तियों जिनको अन्य गम्भीर बीमारी है, को भी रजिस्ट्रर्ड मेडिकल प्रेक्टिशनर के सर्टिफिकेट के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होने बताया कि उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में ब्लॉक टास्क फोर्स के माध्यम से समस्त कार्य सम्पादित किया जाएगा। ब्लॉक टास्क फोर्स की प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत वाईज एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड वाईज शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होने बताया कि वोटर लिस्ट के आधार पर 60 वर्ष से ऊपर उम्र वाले लोगों की सूची बीएलओ द्वारा तैयार करवाई जाएगी तथा बीएलओ द्वारा मोबाईल नम्बर एकत्रित करने के साथ प्रि-रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा ताकि साईट बनाने एवं आगामी शेडयूल बनाने में आसानी रहें। इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर आईटी सेल के माध्यम से कैम्प आयोजन करने का कार्य किया जाएगा।
Popular posts
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र
पाथाखेड़ा पुलिस ने दो अलग-अलग घरों में हुई चोरी की वारदातों का किया खुलासा,
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र