सेवा निवृत्त अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।
सेवा निवृत्त अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किये।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल 

स्व सुरक्षा निधि समिति सारनी के सचिव अंबादास सूने ने बताया कि समिति द्वारा   सतपुड़ा ताप विद्युत गृह के अधीक्षण अभियंता प्रशिक्षण से सेवानिवृत्त एवं एमएस रघुवंशी सहायक अभियंता के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद समिति ने अधीक्षण अभियंता प्रशिक्षण के कार्यालय में सेवानिवृत्त अधिकारियो को स्मृति-चिन्ह प्रदान किये। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता एसएन अतहर, कार्यपालन अभियंता के के नामदेव, वीसी टेलर, ज्योति गायकवाड़ , अरूणा डहेरिया , सोनूप्रताप पांडे एवं   अनेक सदस्य उपस्थित थे।