बैतूल/सारनी। कैलाश पाटिल
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि दिवस से भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूरे देश में समर्पण अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बैतूल जिले को प्रदेश नेतृत्व द्वारा पंचास लाख रुपए का लक्ष्य दिया गया है जिस संदर्भ में आज जिला भाजपा कार्यालय विजय भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें बैतूल जिले के 29 संगठनात्मक मंडल के अध्यक्ष, आजीवन सहयोग निधि अभियान के मंडल प्रभारी की अपेक्षित थे। समीक्षा बैठक भाजपा के जिला अध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, आजीवन सहयोग निधि अभियान के जिला प्रभारी रंजीत सिंह, मुलताई नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष हेमंत शर्मा, बैतूल बाजार नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष सुधाकर पवार, अशोक नागले, सतीश पाठा, जिला महामंत्री जगदीश पवार के आतिथ्य में संपन्न हुई । आजीवन सहयोग निधि प्रभारी व मण्डल अध्यक्ष को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष आदित्य बाब्ला शुक्ला ने कहा कि आर्थिक सुचिता एवं स्वालंबन भाजपा का चरित्र है। भाजपा हर वर्ष आजीवन सहयोग निधि समर्पण अभियान चलाती है। इस बार आजीवन सहयोग निधि का लक्ष्य निश्चित रूप से बड़ा है। सभी मंडलों को कम से कम दो लाख रुपये का सर्मपण संग्रहित करना है। कई मंडलो ने इस बार बहुत लक्ष्य से अधिक राशी संग्रहण किया है वह बधाई के पात्र है। किन्तु कुछ मंडल जो लक्ष्य पुरा नही कियें वह जल्द से जल्द आजीवन सहयोग निधी के प्रभारी व मंडल अघ्यक्ष इस अभियान में जुटेने के साथ जो बैतुल जिले को लक्ष्य दिया है उसे पुरा करे। उपस्थित पदाधिकारियों को आजीवन सहयोग निधि अभियान के जिला प्रभारी रंजीत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर सभी मंडल अपना लक्ष्य हासिल कर लेते हैं तो बैतूल जिले को जो पचास लाख का लक्ष्य दिया है वह भी आसानी से हासिल हो जाएगा । आजीवन सहयोग निधि समर्पण अभियान के माध्यम से पदाधिकारी अपने समर्पित कार्यकर्ताओं, सम विचार संगठन एवं भाजपा का वैचारिक समर्थन करने वाले लोगों के घर जाकर उन्हे पार्टी के प्रति समर्पण हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर सभी मंडल अध्यक्ष व आजिवन सहयोग निधी के प्रभारी मौजूद थे।